ग्वालियर गिर्द: डबरा: जेठों ने 6 महीने तक युवती से किया दुष्कर्म, पति ने भी की मारपीट, रक्षक ही बने भक्षक
डबरा इलाके के वार्ड 8 में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के जेठों द्वारा लगभग 6 महीने तक दुष्कर्म किया गया पति जब बाहर से घर लौटा तो पत्नी ने शिकायत की लेकिन पति ने अपने भाइयों का पक्ष लिया और पत्नी की पिटाई कर दी पति की तबीयत खराब थी जेठ का कहना था कि शारीरिक संबंध बनाने से उसके पति की तबीयत ठीक हो जाएगी ऐसा तांत्रिक ने बताया है अब तीनों भाई गिरफ्तार हैं।