गनाेड़ा: मोटागांव से लापता दूसरे व्यापारी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से पकड़ा
मोटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत, मोटागांव कस्बे का दूसरा लापता व्यापारी हर्षित शर्मा 8वें दिन मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से पुलिस ने पकड़ा हे । मंगलवार सुबह 8 बजे मिली जानकारी पुलिस अब हर्षित शर्मा से पुलिस पूछताच कर रही हे। जबकि साथी व्यापारी सुरेश सोनी का शव 4 दिन पूर्व माही नदी भीलूड़ा मे मिला था। अब पुलिस हर्षित भागने को लेकर जांच मे जुटी हुई हे।