रोहतक: रोहतक-जींद रोड पर गोल चक्कर के पास दूध से भरा ट्रक पलटा, लाखों का दूध बिखरा, ड्राइवर व हेल्पर घायल
Rohtak, Rohtak | Sep 21, 2025 रोहतक जींद रोड पर गोल चक्कर के पास दूध और दही से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके कारण ड्राइवर व हेल्पर को चोट तो लगी साथ में दूध दही सड़क पर बिखर गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से राजीव नाम का ड्राइवर दूध लेकर रोहतक आ रहा था जो गोल चक्कर के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिसके चलते लाखों रुपए का दूध और दही बर्बाद