कायमगंज: कम्पिल के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में सती मैया के पास खड़े नीम के पेड़ में दीपक की लौ से लगी आग, वीडियो हुआ वायरल
थाना व कस्बा कंपिल के मोहल्ला अम्बेडकर नगर मे सती मैया का स्थान है। उसी स्थान पर एक नीम का पेड़ खड़ा है। सोमवार देर रात मोहल्ले की किसी महिला ने दीपावली पर पूजा कर दीपक को जलाकर नीम के पेड़ की झड़ पर रख दिया। जिससे पेड़ के अंदर ही अंदर उसमें आग फैल गई। काफी समय बीतने के बाद पेड़ की डालियों से आग की लपटें निकलती लोगों देखी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।