लाल ने रचा सफलता का इतिहास: JSSC CGL में चयनित हुए रमेश राज, विधायक मथुरा महतो ने मिठाई खिलाकर दी बधाई टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचाची प्रखंड अंतर्गत खेसमी गांव निवासी रमेश राज ने JSSC CGL परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।