वारासिवनी: ग्राम सिकंदरा स्थित करुणा बुद्ध विहार में बौद्ध भिक्षुओं का सम्मान, फल वितरित
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा में स्थित करुणा बुद्ध विहार में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे शांति धम्मयात्रा के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से आये बौद्ध भिक्षु (भंते जी) का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविल चौरे द्वारा समस्त उपासकों को फल वितरित किया गया।