सिरसागंज: हैवतपुर के पास हाईवे के किनारे मिला अधजला शव, ईको चालक सलमान का निकला, एक आरोपी गिरफ्तार, लूट की साजिश में हुई हत्या
सिरसागंज क्षेत्र में गांव हैवतपुर के पास हाईवे के किनारे विगत 9 नवंबर को मिला अधजला शव 22 वर्षीय औरैया निवासी ईको चालक सलमान का निकला है। पुलिस ने मामले में आरोपी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में हत्या का खुलासा किया। आरोपी के मुताबिक ईको गाड़ी लूटने की साजिश के तहत सलमान की हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए शव को ईंधन डालकर जला दिया गया था।