गलोड़: धनेटा के पास 22 अक्तूबर तक बंद रहेगी धनेटा-बड़सर सड़क, किया जाएगा अपग्रेडेशन का कार्य
उपमंडल नादौन के तहत धनेटा-बड़सर सड़क का अपग्रेडेशन कार्य आरंभ किया गया है। अभी 0 से 8 किलोमीटर तक के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते सड़क के इस हिस्से पर यातायात 22 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि अपग्रेडेशन के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए धनेटा-बड़सर सड़क के उक्त हिस्से पर यातायात बंद किया गया है।