बाघमारा/कतरास: धनबाद सांसद और बाघमारा विधायक के प्रयास से देवघरा में लगा बिजली ट्रांसफार्मर, लोगों में खुशी
माननीय बाघमारा विधायक श शरद महतो ताथा धनबाद सांसद ढुलू महतो जी के अथक प्रयास से आज धर्माबांध पंचायत अंतर्गत नीचे देवघरा में 200 kva ट्रासफार्मर तत्काल उपलब्ध कराया गया जिसमे गांव वालो ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया मौके पर तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।