अमर नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में डीएम के निर्देश पर हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Raebareli, Raebareli | Nov 18, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के,अमर नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में,मंगलवार को डीएम के निर्देश पर,महिला कल्याण विभाग द्वारा हब फार इम्पावरमेंट वूमेन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें,नशा मुक्ति को लेकर बच्चों को शपथ दिलाई गई इस दौरान शिक्षकों ने भी शपथ लिया। मुख्य विकास अधिकारी,अंजू लता ने बताया कि मिशन शक्ति को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया है।