नजीबाबाद: गुलाल वाली में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति घायल, बाल-बाल बची बच्ची
आज दिनांक 4 अक्टूबर को शाम 6:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाल वाली में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति मामूली घायल हो गया बाल बाल उसकी जान बची प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पर अचानक से गुलदार ने हमला कर दिया जिससे बाल बाल उसकी जान बची और वह व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।