बगडीहा मोड़ के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ललन पासवान (45 वर्ष), पिता– राम एकबाल पासवान, निवासी– दशरथ बिगहा, थाना गुरारू, जिला गया के रूप में की गई है और उसे गुरुवार सुबह 9 बजे न्यायालय भेजा गया।