आबापुरा: काला नाला गांव में अज्ञात द्वारा फोन पर धमकी मिलने के बाद किशोरी ने पिया जहर, हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कर सोंपा गया
काला नाला गांव में अज्ञात ने फोन पर धमकी दी तो डर की वजह से किशोरी ने पिया जहर सोमवार दोपहर 3:30 बजे परिजनों ने बताया कि रिता पुत्री कालु मईड़ा निवासी काला नाला के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आंबापुरा थाना पुलिस की हेड कांस्टेबल पार्वती ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।