रोहतक: रोहतक-महम के पास कोहरे से हादसा, 20 घायल, 2 की मौत, 40 गाड़ियां टकराईं
सुबह धुंध के कारण 152डी के कट पर ट्रक व कार की टक्कर हो गई। हादसा धुंध के कारण हुआ। वहीं, हादसे के पीछे कई गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। हादसे की सूचना महम थाना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस हादसे में लगभग 20 के करीब लोग घायल हो गए,दो की मौत हो गई।घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।कोहरे के कारण दृष्यत 5 से 10 मीटर थी।