सेवराई: गाजीपुर में भारी बारिश से धान की फसलों को हुआ भारी नुकसान : रामसरेख पटेल, किसान
मूसलाधार बारिश ने खेतों को तालाब और फसलों को बर्बादी में बदल दिया है। धान, चना, बाजरा, मटर, सरसों और आलू जैसी फसलें पानी में डूब चुकी हैं। खेतों में पड़ी धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। जिन खेतों में किसान बोआई की तैयारी कर रहे थे, वहां अब सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश हुई।