नारनौल: जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं।उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को जिला के सभी उपमंडलों में कुल 81 शिकायतें दर्ज की गई।उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है