नगरोटा विकासखंड कार्यालय में आज सोमवार 4 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने 570 परिवारों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। आरएस बाली ने कहा कि अपने परिवार के लिए घर बनाना हर व्यक्ति के जीवन का सपना होता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक तौर से कमजोर तबके के लोगों का अपना आशियाना बने इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है।