बहरागोड़ा: मानुषमुड़िया चौक की हाईमास्ट लाइट तीन महीने से खराब, दीपावली में अंधेरे से परेशान ग्रामीण
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया चौक में लगी हाईमास्ट लाइट के चार में से तीन बल्ब पिछले तीन महीने से खराब हैं। इससे शाम होते ही चौक और आसपास का इलाका अंधेरे में डूब जाता है। दीपावली के अवसर पर भी मरम्मत न होने से राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी अर्धेंदु भोल, प्रणब गिरि, जतिन गिरि, सुभाष साहा, पंकज साधु, हाराधन भोल और