बाली: महापुरुष वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक के अनावरण को लेकर बैठक आयोजित
बाली में महापुरुष वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक अनावरण निमित महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली की बैठक श्री अमृत परमार निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक समिति संरक्षक अमृत परमार की अध्यक्षता में हुई। आयोजक नरेन्द्र परमार ने वीर दुर्गादासजी स्मारक अनावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनावरण 12 दिसम्बर को किया जाएगा