परसिया: पसिया: रिश्तेदार की गोद में घर पहुंची लाडली धानी, सबकी चहेती बेटी का शव देखकर हर आंख में आए आंसू
जिस धानी को लोग गोद में खिलाते थे, उसकी हंसी उसकी चाल सबका दिल जीत लेती थी। वही धानी कोल्डरिफ का शिकार होकर जब अपने रिश्तेदार की गौद में मौन होकर आई तो हर किसी का कलेजा कांप गया। हर आंख में आंसू आ गए और हर दिल रो पडा। तामिया के जामई रोड के भरियाढाना में मंगलवार को रात साढे सात बजे जब धानी के शव को लाया गया तो ऐसा रुदन हुआ कि हर हृदय कांप गया।