सोनीपत: सेक्टर-14, सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
सोनीपत में बुधवार को जिला प्रशासन ने सेक्टर-14 क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माण हटाए। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने जहां कई दुकानों के आगे बने शेड तोड़े, वहीं कुछ जगहों पर अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ियां भी तोड़ी गईं। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।