बोध गया: बोधगया: महाबोधी मंदिर में वियतनामी पर्यटकों ने विश्व शांति के लिए की विशेष प्रार्थना
Bodh Gaya, Gaya | Nov 12, 2025 बोधगया के महाबोधी मंदिर में वियतनाम से आए विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। बीटीएमसी सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बुधवार की शाम 4 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वियतनाम से आए विदेशी पर्यटकों के द्वारा बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति के के लिए विशेष प्रार्थना की गई।