बिहारीगंज के कमला कुंड में शुक्रवार को न्यु छठ मेला समिति के तत्वावधान में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में बेलदौर और भवानीपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेलदौर ने 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भवानीपुर की टीम 19.3 ओवर में सिमट गई। इस तरह बेलदौर ने 40 रनों से शानदार जीत दर्ज की।