श्योपुर: नारद मोह के मंचन के साथ श्रीरामलीला समारोह, रामतलाई हनुमान मंदिर पर हुआ पूजन अर्चन
श्योपुर। शहर के शिवपुरी रोड स्थित श्रीरामतलाई हनुमान मंदिर पर बुधवार की रात्रि 9.30 बजे श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ नारद मोह के मंचन के साथ किया गया, इसके पूर्व श्रीरामतलाई हनुमान मंदिर पर रामलीला समारोह समिति द्वारा गणेश वंदना कर पूजन अर्चन किया गया।