रायगढ़: रायगढ़ में शराब पार्टी के दौरान विवाद, साथियों ने युवक को जमकर पीटा, मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार,पदमन कुमार पटेल ने बताया कि उसका चचेरा भाई पुरंजन पटेल देलारी में स्थित बीएस स्पंज प्लांट में काम करते हुए वहां के लेबर क्वाटर में प्रिंस यादव और एक अन्य युवक के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि नौ दिसंबर को पुरंजन पटेल अपने साथी प्रिंस यादव और एक