कुंडम: कुंदवारा में ऑटो चालक ने नानी के साथ दुकान जा रहे ढाई साल के बच्चे को टक्कर मारकर किया घायल
कुंडम थाने में सोमवार सुबह 10 बजे के करीब कुंदवारा नीवासी संदीप मरावी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका बेटा प्रियांश अपनी नानी के साथ सुबह सामने दुकान में चिप्स लेने के लिए जा रहा था।इस दौरान पीछे से ऑटो चालक ने उसे टक्कर मारदी।जिससे उसके हाथ पैर में चोट आ गई।वही ऑटो चालक मौके से भाग निकला, वही बच्चे को अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।