मुरसान थाना क्षेत्र के गांव पद्दू निवासी निल पलाहवत का चयन भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है 497 रन के प्राप्त कर हाथरस का नाम रोशन कर सफलता के बाद आज शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे के लगभग भाजपा नेता अनुज चौधरी ने गांव में मिठाई वितरित की और परिवारों में खुशी की भरपूर लहर रही!