विदिशा नगर: दीपोत्सव पर एसपी रोहित काशवानी ने करैयाखेडा रोड पर गरीब बस्ती में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटी मिठाई
विदिशा एसपी रोहित काशवानीसोमवार शाम 4 बजे दीपावली के मौके पर करैयाखेडा रोड स्थित गरीब बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने यहां के बच्चों को मिठाई पटाखे और कपड़े वितरित किया, उनके बीच दीपावली मनाते हुए उन्हें खुशी देने का प्रयास किया। एसपी ने कहा कि दीपावली सिर्फ दीप जलाने का ही त्यौहार नहीं है बल्कि दूसरों को खुश करना उनकी जरूरत को पूरा करना भी त्योहार है।