मड़ावरा: सैदपुर साधन सहकारी समिति के सचिव की रासायनिक खाद वितरण में मनमानी से तंग आकर किसानों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन
तहसील मड़ावरा के सैदपुर साधन सहकारी समिति के सचिव की रासायनिक खाद वितरण में मनमानी से तंग आकर शनिवार को करीब 11 बजे किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। जब इस बारे में एसडीएम को जानकारी लगी तो मौके पर पहुँचे और नियमानुसार रासायनिक खाद वितरण के निर्देश दिए।