राहतगढ़: वार्ड नंबर 4 में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी
घटना वर्ड नंबर चार ब्लाक कालोनी की है जहाँ पर बीती रात नव विवाहिता ने घर के आंगन में लगे पेड़ से दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,,जानकारी के मुताबिक घटना रात कारीबन दो बजे की है,,मृतक रचना का शव पेड़ से लटका हुआ था,,परिजनों ने तुरंत पुलिस को फोन किया,,मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक रचना का शव पीएम के लिये राहतगढ़ सिविल आसप्तल भिजवाया।