दारू: बेड़म में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई छठ घाट की सीढ़ियां
दारू। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं लोगों ने खुद छठ घाट का निर्माण से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते की सफाई से लेकर मरम्मत में लगे हैं। टाटीझरिया के डुमर पंचायत क्षेत्र के बेडम गांव के ग्रामीणों ने गांव के तालाब के किनारे स्थित छठ घाट में श्रमदान और अर्थदान कर सीढियां बनाया है।