बैरिया: सिसवा सरैया पंचायत के ओझावलिया में हाई टेंशन तार गिरने से टेंपो जलकर राख, ग्रामीणों में आक्रोश
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवा सरैया पंचायत के ओझावलिया गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बिजली के हाई टेंशन तार के टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। अचानक गिरे तार की चपेट में आकर गांव निवासी धनेश चौधरी का टेंपो जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि टेंपो उनके दरवाजे पर खड़ा था, तभी तार टूटकर उस पर गिर पड़ा, जिससे टेंपो की वायरिंग और चक्का जल गए।