फर्रुखाबाद: इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर डबरी के पास हरदोई डिपो की बस खड्ड में उतरी, बड़ा हादसा बाल-बाल टला, चालक पर भड़के यात्री
फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर डबरी के पास हरदोई डिपो की बस सोमवार दोपहर डेढ़ बजे अनियंत्रित होकर खड्ड में उतर गई।अचानक हादसे से हड़कंप मच गया।बस में 40 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी।गनीमत रही कि बस पूरी तरह से नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।बमुश्किल यात्री जान बचाकर जैसे तैसे बस से निकले।बस स्टाफ पर यात्री भड़कते दिखे।