दिघवारा: रामदास जग्गांव में गंगा नदी में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, परिजनों में चीत्कार
Dighwara, Saran | Oct 11, 2025 शनिवार शाम 3 बजे एक हृदय विधायक घटना घट गई।जिसमें दिघवारा थाना क्षेत्र के रामदास चक गांव से गंगा नदी में नहाने गई एक ही परिवार की तीन सगी बहनें डूब गई।मृतकों की पहचान घुटन महतो की बेटियां गुंजन कुमारी 11 वर्ष सपना कुमारी 9 वर्ष मंतूरने कुमारी 7 वर्ष के रूप में हुई है।बताया जाता है कि नहाने के दौरान गुंजन गहरे पानी में चली गई उसे बचाने के प्रयास में दोनो छोटी