मानपुर: सड़क मेंटेनेंस के नाम पर लीपा-पोती, निर्माण कंपनी कर रही उद्धार, मानपुर-ब्योहारी सड़क मार्ग का मामला
नगर परिषद मानपुर के बस स्टैंड से लेकर ब्योहारी पहुंच सड़क मार्ग मेंटेनेंस के नाम पर निर्माण कंपनी द्वारा लीपापोती की जा रही है।बताया जाता है कि मानपुर -ब्यौहारी सड़क मार्ग के निर्माण और मेंटिनेंस हेतु MPRDC विभाग के द्वारा संविदाकार उदित इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था जो की अंडर गारंटी मे ही उखड़ गई और अब फिर से महज लीपापोती की जा रही है।