साकेत: जामिया हमदर्द ने मनाई संस्थापक हकीम अब्दुल हमीद की 117वीं जयंती
जामिया हमदर्द ने अपने संस्थापक स्वर्गीय हकीम अब्दुल हमीद साहब की 117वीं जयंती हमदर्द कन्वेंशन सेंटर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म विभूषण डॉ. करण सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रख्यात दार्शनिक, ने “शिक्षण के चार स्तंभ” विषय पर हकीम अब्दुल हमीद स्मृति व्याख्यान प्रस्तुत किया।