पंचकूला: छठ पूजा पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने कालका रेलवे स्टेशन पर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
छठ पूजा के अवसर पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यात्रियों को जहरखुरानी, यात्री सामान चोरी, चैन पुलिंग और अन्य अनपेक्षित घटनाओं से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।