माण्डलगढ़: अमरतिया के पास केमिकल पाउडर से भरा ट्रेलर पलटा, आग लग गई
कोटा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरतिया के पास बड़ा हादसा हो गया। गुजरात से झासी जा रहा केमिकल पावडर से भरा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसे जोरदार धमाके की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े । हादसे के बाद ट्रेलर में भरे केमिकल पावडर के कट्टों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते ट्रेलर धू-धू कर जल उठा। राज मार्ग जाम हो गया । जिसे वाहनों की कतार लग गई