झाझा: हरना गांव में बच्चों के बीच विवाद पर दम्पति के साथ हुई मारपीट, रेफरल झाझा में हुआ इलाज
Jhajha, Jamui | May 11, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के हरना गांव में दम्पति के साथ मारपीट होने का मामला शनिवार की शाम 6 बजे सामने आया। घायल की पहचान मो.मुद्दीन अंसारी और उसकी पत्नी रूबेदा खातून के रूप में हुई। जिसका इलाज रेफरल अस्पताल झाझा में हुआ। घायल मो. मुद्दीन ने बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद पर मेरी पत्नी मो.कलीम के घर पर पूछने गई तो कलीम की बेटी और उसके घर वाले मेरी पत्नी के साथ मार