भिंड नगर: भिंड: मजिस्ट्रेट के आवास में घुसा 6 फीट लंबा अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
भिंड के ऑफीसर कॉलोनी स्थित प्रथम मजिस्ट्रेट के आवास में 6 फीट का लंबा अजगर सांप कल देर घुस गया जिससे आवास पर काम करने वाले कर्मचारी दहशत में आ गएमामले की सूचना प्रथम मजिस्ट्रेट के आवास पर काम करने वाले अनुज लहरिया ने सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर सांप का रैस्क्यू कर उसे आज सोमवार के रोज सुबह 10बजे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा है