श्रीडूंगरगढ़: बाना के पास बाइक गाय से टकराई, दो युवक घायल, एक को किया बीकानेर रेफर
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। देर रात गांव बाना के पास बीदासर रोड पर एक गाय अचानक सामने आ जाने से मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में कुनपालसर निवासी 18 वर्षीय लालचंद पुत्र भगवानाराम मेघवाल और धनेरू निवासी 25 वर्षीय कालूराम पुत्र रामूराम मेघवाल घायल हो गए। सूचना पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस मौके पर पहुं