चैनपुर: बीड्डी गांव में सर्प दांत से एक किशोर की हुई मौत, शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड्डी गांव में मंगलवार की रात 2 बजे एक किशोर को सर्प ने काट लिया। इसके बाद परिजनों द्वारा किशोर को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक चैनपुर थाने के बीड्डी गांव निवासी गोपाल सिंह का 16 वर्षीय पुत्र रिशु पटेल बताया जा रहा है।