कोटड़ा में 35 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू, स्नेक कैचर के हाथ को जकड़ा, तीन युवकों ने बोरे में डालकर किया रेस्क्यू
Badnor, Ajmer | Oct 22, 2025
बदनोर । निकटवर्ती कोटड़ा में बुधवार शाम 4 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में फसल की कटाई कर रही महिलाओं को घास के बीच एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। महिलाओं ने बताया कि पास ही पेड़ पर बैठे मोरों के अचानक शोर मचाने और उड़ने के बाद उन्होंने झाड़ियों में देखा तो अंदर एक विशाल अजगर नजर आया। उन्होंने तुरंत खेत मालिक प्रभु सिंह को सूचना दी। प्रभु सिंह ने घटना की जानक