नालंदा जिले को लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह मोहल्ला में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे खड़ी जायलो गाड़ी में आग लग गया। देखते ही देखते गाड़ी धुं धु कर जलने लगा आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आस -पास के लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर आग बेकाबू हो गया। आग लगने की जानकारी अग्नि समन टीम को दी गई। उसके बाद दमकल की गाड़ी पहुची और आग