मालाखेड़ा: जमालपुर गांव में बिस्तर में छिपे सांप ने 5 वर्षीय बच्चे को काटा, इलाज के दौरान अलवर में हुई मौत
जमालपुर गांव में बिस्तर में छिपे सांप ने मासूम बच्चे को काटा बच्चों को इलाज के लिए अलवर किया राह पर जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं परिजनों झाड़ फूंक भी करवाया लेकिन बच्चा मर्द घोषित किया वहीं परिजनों बताएं कि सांप बच्चों के बिस्तर में लिपटा हुआ था