बबेरू: कुमेढा गांव में कन्या भोज, भंडारे और कीर्तन का आयोजन किया गया, हजारों की संख्या में ग्रहण किया प्रसाद
बबेरु तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के कलाना ग्राम पंचायत के कुमेढा में आज मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से ग्राम प्रधान धनराज कुशवाहा व ग्राम वासियों के सहयोग से निरंतर कन्या भोज व भंडारा चलता चला रहा है। साथ ही कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमे हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने के बाद कीर्तन का आनंद लिया है।