बड़वाह: श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल का बड़वाह के नर्मदा तट पर आठवें महीने भी स्वच्छता अभियान जारी
मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल का निरंतर आठवें माह भी स्वच्छता अभियान जारी रहा। नर्मदा मैया के पावन तट की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान रविवार को चलाया गया।प्रभातफेरी मंडल के लगभग दो घंटे तक चले सफाई अभियान के दौरान तट क्षेत्र में फैले निर्मालय, पुराने कपड़े, पॉलीथिन,डिस्पोज