पुरवा: पुरवा, मंगतखेड़ा, बेहटा, चमियानी, बाजीखेड़ा, फीडर मंगलवार सुबह 10 से शाम 05 बजे तक रहेंगे बाधित
Purwa, Unnao | Oct 6, 2025 पुरवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सात घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान 33 केवीए लाइन पर अनुरक्षण कार्य और पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण होगा। विद्युत उपकेंद्र पुरवा से संबंधित कस्बा पुरवा सहित मंगतखेड़ा, बेहटा, चमियानी और बाजीखेड़ा आदि फीडरों के उपभोक्ता इससे प्रभावित होंगे।