छजलेट के गांव देनाथपुर में ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते रास्तों का बुरा हाल है जिसके चलते जनता परेशानी झेलने को मजबूर हैं कहीं मीना से रोड पर पानी चल रहा है इस रोड पर दर्जनों खनन के डंपर चलते हैं जिसकी वजह से पूरा रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है गांव का पानी कहीं को निकालने का रास्ता न होने के कारण सारा पानी उसी रोड पर चलता है ग्राम वासियों द्वारा उच्च अधिकारिय