घाटमपुर: गंभीरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, साइकिल सवार की हुई मौत
देवसढ़ गांव निवासी मुंशीलाल पासवान कस्बा साढ़ स्थित बैंक में पेंशन के रुपये निकालने साइकिल से गये थे।वापस आते समय गंभीपुर के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।थाना प्रभारी ने बुधवार दोपहर 2बजे बताया कि दुर्घटना के बाद मुंशीलाल की हालत काफी गंभीर थी।उन्हें भीतरगांव अस्पताल से हैलट अस्पताल रेफर किया गया था।जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।